विदेश मंत्री जयशंकर और अमेरिकी ऊर्जा सचिव ने द्विपक्षीय ऊर्जा साझेदारी के अवसरों पर चर्चा की

विदेश मंत्री जयशंकर और अमेरिकी ऊर्जा सचिव ने द्विपक्षीय ऊर्जा साझेदारी के अवसरों पर चर्चा की

विदेश मंत्री जयशंकर और अमेरिकी ऊर्जा सचिव ने द्विपक्षीय ऊर्जा साझेदारी के अवसरों पर चर्चा की
Modified Date: July 2, 2025 / 12:03 pm IST
Published Date: July 2, 2025 12:03 pm IST

वाशिंगटन, दो जुलाई (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिकी ऊर्जा सचिव क्रिस राइट से मुलाकात की और गहरी द्विपक्षीय ऊर्जा साझेदारी के अवसरों पर चर्चा की।

जयशंकर अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो के निमंत्रण पर आधिकारिक यात्रा पर अमेरिका में हैं।

जयशंकर ने मंगलवार को बैठक के बाद सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, “आज शाम वाशिंगटन डीसी में अमेरिकी ऊर्जा सचिव क्रिस राइट के साथ एक उपयोगी बातचीत हुई। भारत में चल रहे ऊर्जा परिवर्तन के बारे में बात की। …और भारत-अमेरिका ऊर्जा साझेदारी को और मजबूत बनाने के अवसरों के बारे में भी बात की।”

 ⁠

इससे पहले जयशंकर ने रुबियो से मुलाकात कर द्विपक्षीय साझेदारी पर चर्चा की तथा क्षेत्रीय और वैश्विक गतिविधियों पर अपने विचार साझा किए।

जयशंकर ने अमेरिकी रक्षा सचिव पीट हेगसेथ के साथ भी बैठक की, जिसमें उन्होंने दोनों देशों के बीच रक्षा साझेदारी को आगे बढ़ाने पर चर्चा की।

भाषा अनुराग

अनुराग


लेखक के बारे में