फैबइंडिया, एथर इंडस्ट्रीज, पांच अन्य कंपनियों को सेबी से आईपीओ के लिए मंजूरी मिली

फैबइंडिया, एथर इंडस्ट्रीज, पांच अन्य कंपनियों को सेबी से आईपीओ के लिए मंजूरी मिली

फैबइंडिया, एथर इंडस्ट्रीज, पांच अन्य कंपनियों को सेबी से आईपीओ के लिए मंजूरी मिली
Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 pm IST
Published Date: May 2, 2022 7:19 pm IST

नयी दिल्ली, दो मई (भाषा) लाइफस्टाइल उत्पादों से जुड़ी कंपनी फैबइंडिया और विशेष प्रकार की रसायन विनिर्माता एथर इंडस्ट्रीज समेत सात कंपनियों को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) से आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मंजूरी मिल गई है।

इनके अलावा, सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी, एशियानेट सैटेलाइट कम्युनिकेशंस, सनातन टेक्सटाइल्स, कैपिलरी टेक्नोलॉजीज (इंडिया) लिमिटेड और हर्षा इंजीनियर्स इंटरनेशनल लिमिटेड को भी सेबी से आईपीओ के लिए हरी झंडी मिल गई है।

सेबी ने सोमवार को बताया कि इन कंपनियों की तरफ से किए गए आवेदन को 27-30 अप्रैल के दौरान ‘निष्कर्ष’ जारी कर दिया गया। किसी भी कंपनी को आईपीओ लाने के लिए सेबी का निष्कर्ष जरूरी होता है।

 ⁠

इन कंपनियों ने दिसंबर, 2021 से फरवरी, 2022 के दौरान आईपीओ के लिए शुरुआती दस्तावेज सेबी के पास जमा कराए थे।

इन सातों कंपनियों के इक्विटी शेयर बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे।

भाषा रिया

रिया अजय

अजय


लेखक के बारे में