फेसबुक इंडिया ने सुनील अब्राहम को बनाया सार्वजनिक नीति निदेशक
फेसबुक इंडिया ने सुनील अब्राहम को बनाया सार्वजनिक नीति निदेशक
नयी दिल्ली, 12 अक्टूबर (भाषा) फेसबुक इंडिया ने सुनील अब्राहम को डेटा और उभरती प्रौद्योगिकी के लिए सार्वजनिक नीति निदेशक नियुक्त किया है। वह देश में कंपनी के प्रौद्योगिकी नीतिगत मु्द्दों को आकार और नेतृत्व प्रदान करेंगे।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि वह फेसबुक इंडिया की सार्वजनिक नीति निदेशक अंखी दास को अपनी रपट सौपेंगे। उनके ऊपर डेटा की निजता, ग्राहकों की सुरक्षा और कृत्रिम मेधा (एआई) आधारित नए उत्पादों और सेवाओं के लिए नवोन्मेष को लेकर हितधारकों के साथ जुड़ने और सार्वजनिक नीति बनाने की जिम्मेदारी होगी।
कंपनी ने कहा कि इस पद पर रहते हुए अब्राहम भारत और दक्षिण एशिया क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण नीति विकास पहल करने में योगदान देंगे।
अब्राहम माहिति इंफोटेक के सह-संस्थापक रहे हैं। इससे वह 1998 से 2008 तक जुड़े रहे। यह कंपनी गैर-लाभकारी क्षेत्र को मुक्त प्रौद्योगिकी सेवा उपलब्ध कराती है। इसके बाद सेंटर फॉर इंटरनेट एंड सोसायटी की स्थापना में भी उनका योगदान रहा।
भाषा शरद मनोहर
मनोहर

Facebook



