फेसबुक इंडिया का 2024-25 का लाभ 28 प्रतिशत बढ़कर 647 करोड़ रुपये रहा

फेसबुक इंडिया का 2024-25 का लाभ 28 प्रतिशत बढ़कर 647 करोड़ रुपये रहा

फेसबुक इंडिया का 2024-25 का लाभ 28 प्रतिशत बढ़कर 647 करोड़ रुपये रहा
Modified Date: January 30, 2026 / 12:46 pm IST
Published Date: January 30, 2026 12:46 pm IST

नयी दिल्ली, 30 जनवरी (भाषा) फेसबुक इंडिया ने मार्च 2025 को समाप्त वित्त वर्ष में एकल आधार पर लगभग 647.45 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया, जो सालाना आधार पर 28 प्रतिशत अधिक है। टोफलर ने कंपनी द्वारा शेयर बाजार को दी सूचना के आधार पर यह जानकारी दी।

फेसबुक इंडिया ने एक साल पहले 504.93 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया था। इस दौरान उसका परिचालन राजस्व सालाना आधार पर 25 प्रतिशत बढ़कर 3,792.91 करोड़ रुपये हो गया।

टोफलर ने कहा, ”वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कंपनी का कुल खर्च 2,881 करोड़ रुपये बताया गया है।”

मेटा के स्वामित्व वाली फेसबुक इंडिया ऑनलाइन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड का कर्मचारी खर्च समीक्षाधीन अवधि में 36 प्रतिशत बढ़कर 648.57 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 476 करोड़ रुपये था।

कंपनी का कर व्यय वित्त वर्ष 2023-24 के 209.2 करोड़ रुपये से 46 प्रतिशत बढ़कर वित्त वर्ष 2024-25 में 305.18 करोड़ रुपये हो गया।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में