जियोफाइनेंस ऐप पर कर रिटर्न भरने की सुविधा

जियोफाइनेंस ऐप पर कर रिटर्न भरने की सुविधा

जियोफाइनेंस ऐप पर कर रिटर्न भरने की सुविधा
Modified Date: August 11, 2025 / 09:25 pm IST
Published Date: August 11, 2025 9:25 pm IST

नयी दिल्ली, 11 अगस्त (भाषा) जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लि. (जेएफएसएल) ने सोमवार को कहा कि करदाता अपने रिटर्न दाखिल करने के लिए जियोफाइनेंस ऐप की सहायता ले सकते हैं। कंपनी ने अपने मंच पर ‘प्लानिंग’ और ‘फाइलिंग’ सुविधा की पेशकश की है।

जेएफएसएल ने एक बयान में कहा कि कर योजना और आयकर रिटर्न (आईटीआर) दाखिल करना आसान, स्मार्ट और अधिक किफायती बनाने के उद्देश्य से, यह नयी विशेषता ऑनलाइन कर फाइलिंग और सलाहकार सेवा, टैक्सबडी के साथ मिलकर विकसित की गयी है।

कर फाइलिंग सुविधा उपयोगकर्ताओं को या तो स्वयं रिटर्न दाखिल करने या विशेषज्ञ-सहायता प्राप्त फाइलिंग का विकल्प चुनने की अनुमति देती है। इसमें स्वयं से कर रिटर्न भरने पर 24 रुपये और कर विशेषज्ञ की मदद से कर रिटर्न दाखिल करने पर 999 रुपये से शुरू होने वाली योजनाएं शामिल हैं।

 ⁠

मॉड्यूल में दो मुख्य विशेषताएं शामिल हैं… ‘टैक्स प्लानर’ और ‘टैक्स फाइलिंग’।

इसमें कहा गया है कि कर फाइलिंग सुविधा पुरानी और नई कर व्यवस्थाओं के बीच भ्रम जैसी आम चुनौतियों का समाधान करने के लिए डिजाइन की गई है, जिससे ग्राहकों को 80सी और 80डी जैसी धाराओं के तहत कटौती सुनिश्चित करके कर बचाने में मदद मिलती है और महंगे बिचौलियों पर अत्यधिक निर्भरता खत्म होती है।

इसमें कहा गया है कि ‘टैक्स प्लानर’ व्यक्तिगत कटौती मैपिंग, आवास किराया भत्ता मूल्यांकन और व्यवस्था तुलना की पेशकश करके व्यक्तियों को उनकी भविष्य की कर देनदारियों का अनुमान लगाने और उन्हें कम करने में मदद करता है।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण


लेखक के बारे में