फेडरल रिजर्व ने प्रमुख ब्याज दरों में कटौती की

फेडरल रिजर्व ने प्रमुख ब्याज दरों में कटौती की

फेडरल रिजर्व ने प्रमुख ब्याज दरों में कटौती की
Modified Date: December 11, 2025 / 09:57 am IST
Published Date: December 11, 2025 9:57 am IST

वॉशिंगटन, 11 दिसंबर (एपी) फेडरल रिजर्व ने अपनी प्रमुख ब्याज दर में लगातार तीसरी बार बुधवार को एक चौथाई अंक की कटौती की लेकिन संकेत दिया कि वह आने वाले महीनों में दरों को यथावत रख सकता है।

फेडरल रिजर्व बुधवार को ब्याज दर में कटौती के बाद यह घटकर करीब 3.6 प्रतिशत हो गई, जो पिछले लगभग तीन वर्ष में सबसे कम है।

ब्याज दरों में कटौती से उधार लेने की लागत कम हो सकती है, हालांकि बाजार की ताकतें भी इन दरों को प्रभावित कर सकती हैं।

 ⁠

फेडरल रिजर्व के प्रमुख जेरोम पॉवेल ने संवाददाता सम्मेलन में संकेत दिया कि अर्थव्यवस्था की स्थिति का आकलन करने के बाद, आगामी महीनों में वह ब्याज दरों में और कटौती नहीं करेगा।

पॉवेल ने कहा, ‘‘ आप देख रहे हैं कि कुछ लोगों का मानना ​​है कि हमें यहीं रुक जाना चाहिए। हम सही स्थिति में हैं और हमें इंतजार करना चाहिए जबकि कुछ लोगों का मानना ​​है कि हमें अगले साल और कटौती करनी चाहिए।’’

उन्होंने अगले साल ब्याज दरों में बढ़ोतरी की संभावना से इनकार किया।

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को इस कटौती की आलोचना करते हुए इसे बेहद कम बताया और कहा कि वह ‘‘कम से कम दोगुनी’’ कटौती चाहते हैं।

राष्ट्रपति इस महीने के अंत तक पॉवेल की जगह एक नए फेड प्रमुख का नाम घोषित कर सकते हैं।

पॉवेल का कार्यकाल मई में समाप्त हो रहा है। ट्रंप द्वारा नियुक्त नए प्रमुख संभवतः ब्याज दरों में अधिक कटौती के पक्ष में होंगे जो कई अधिकारियों के समर्थन से परे हो सकता है।

एपी निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में