एफएचआरएआई का सरकार से आतिथ्य क्षेत्र को रियायती ऋण उपलब्ध कराने का आग्रह

एफएचआरएआई का सरकार से आतिथ्य क्षेत्र को रियायती ऋण उपलब्ध कराने का आग्रह

  •  
  • Publish Date - November 2, 2020 / 04:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

नयी दिल्ली, दो नवंबर (भाषा) आतिथ्य क्षेत्र के संगठन एफएचआरएआई ने सरकार से होटल एवं रेस्तरां क्षेत्र को रियायती ऋण उपलब्ध कराने का सोमवार को आग्रह किया। कोविड-19 संकट के चलते इस क्षेत्र को खुद का अस्तित्व बचाए रखने में दिक्कत पेश आ रही है।

फेडरेशन ऑफ होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एफएचआरएआई) ने एक बयान में कहा, ‘‘इस तरह की वितीय मदद कारोबारों को उनकी कार्यशील पूंजी की जरूरत को पूरा करने में मदद करेगी। यह उन्हें अपना कारोबार लगातार चलाते रहने में मदद करेगा।’’

एफएचआरएआई ने कहा कि देशभर में आतिथ्य क्षेत्र कोविड-19 से पूर्व की स्थिति के 20 से 30 प्रतिशत के स्तर पर ही पहुंचा है। ऐसे में उनके लिए एक-एक दिन मुश्किल होता जा रहा है।

संगठन के उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार जायसवाल ने कहा, ‘‘ हमारा उद्योग लॉकडाउन में सबसे पहले बंद हुआ और सबसे बाद में दोबारा खुला। इसलिए हम सरकार से समर्थन मांग रहे हैं क्योंकि सरकार ने हमें सबसे लंबी अवधि तक कारोबार नहीं करने के लिए कहा है।’’

एफएचआरएआई के मानद कोषाध्यक्ष डी.वी.एस. सोमा राजू ने कहा कि सरकार कम ब्याज दर पर ऋण देकर उद्योग की मदद कर सकती है। वह यह ऋण तब तक के लिए दे सकती है जब तक कारोबार कोविड-19 से पूर्व की स्थिति तक नहीं पहुंच जाता है।

भाषा शरद मनोहर

मनोहर