बैंक ग्राहकों के लिए खुशखबरी..! वित्तमंत्री ने जारी किया आदेश, अब मिलेगा ये फायदा
Instructions to increase loan distribution: मंत्रालय की तरफ से बैंकों को निर्देश दिया गया कि हर गांव के पांच किलोमीटर के दायरे में कम से कम एक बैंक की मौजूदगी जरूर हो। इसका मकसद किसानों को आसानी से लोन उपलब्ध कराना और उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करना है।
Finance Minister gave instructions to increase loan distribution in backward districts of the country
Instructions to increase loan distribution: नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय की तरफ से किसानों की आमदनी बढ़ाने को लेकर अब वित्तमंत्री की तरफ से बैंकों से देश के पिछड़े जिलो में लोन डिस्ट्रीब्यूशन बढ़ाने का निर्देश दिया है। मंत्रालय की तरफ से बैंकों को निर्देश दिया गया कि हर गांव के पांच किलोमीटर के दायरे में कम से कम एक बैंक की मौजूदगी जरूर हो। इसका मकसद किसानों को आसानी से लोन उपलब्ध कराना और उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करना है। बता दें कि इससे पहले सरकार की तरफ से देश के हर किसान को क्रेडिट कार्ड जारी करने का भी निर्देश दिया गया था।
वित्तीय शिक्षा शिविर लगाने पर जोर
बैंकिंग सचिव विवेक जोशी की अध्यक्षता में आकांक्षी जिलों के लीड जिला प्रबंधकों और राज्य स्तरीय बैंक समिति संयोजकों की समीक्षा बैठक के दौरान लक्षित वित्तीय समावेशन हस्तक्षेप कार्यक्रम के अंतर्गत 112 पिछड़े जिलों की प्रगति पर चर्चा की गई। वित्तीय समावेशन योजनाओं का प्रदर्शन और बेहतर करने के लिए बैंकों से गांवों में पंचायती राज संस्थानों की मदद से वित्तीय शिक्षा शिविर लगाने का भी आग्रह किया गया है।
लक्ष्यों को प्राप्त करने का आग्रह
बेहतर प्रदर्शन करने वाले जिलों और एसएलबीसी को इनाम और प्रोत्साहन भी दिया जाएगा। जोशी ने देश में वित्तीय समावेशन अभियान को बढ़ावा देने में एसएलबीसी और एलडीएम के प्रयास की सराहना की। इसके साथ ही उनके संयोजकों से अगले छह महीने में नई ऊर्जा और जोश से काम कर लक्ष्यों को प्राप्त करने का आग्रह किया। समीक्षा बैठक में नीति आयोग, पंचायती राज और वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभागके वरिष्ठ अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया।

Facebook



