वित्त मंत्री सीतारमण ने ‘गिफ्ट आईएफएससी’ की प्रगति की समीक्षा की

वित्त मंत्री सीतारमण ने ‘गिफ्ट आईएफएससी’ की प्रगति की समीक्षा की

वित्त मंत्री सीतारमण ने ‘गिफ्ट आईएफएससी’ की प्रगति की समीक्षा की
Modified Date: June 26, 2025 / 09:48 pm IST
Published Date: June 26, 2025 9:48 pm IST

अहमदाबाद, 26 जून (भाषा) केंद्रीय वित्त और कॉरपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को गुजरात के गांधीनगर में ‘गिफ्ट सिटी’ में अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (आईएफएससी) का दौरा किया और इसकी प्रगति की समीक्षा की।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि सीतारमण ने अपनी यात्रा के दौरान प्रमुख बाजार सहभागियों के साथ बातचीत की।

इसमें कहा गया है कि एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में गुजरात के वित्त मंत्री कनुभाई देसाई, वित्त सचिव, डीईए के सचिव, वित्त मंत्रालय और कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय के सभी विभागों के सचिव और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के डिप्टी गवर्नर शामिल हुए।

 ⁠

बयान के अनुसार, बैठक में आईएफएससीए, गिफ्ट सिटी कंपनी लिमिटेड, सेबी के चेयरमैन, इरडा के कार्यवाहक चेयरपर्सन के साथ-साथ वित्त मंत्रालय और गुजरात सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

बैठक के दौरान, गिफ्ट सिटी कंपनी लिमिटेड और आईएफएससीए ने प्रमुख नीति, नियामक और कर सुधारों को प्रस्तुत किया, जिसका उद्देश्य ‘गिफ्ट आईएफएससी’ को एक अग्रणी वैश्विक वित्तीय केंद्र के रूप में स्थापित करना है।

भाषा अनुराग अजय

अजय


लेखक के बारे में