एयर इंडिया के विनिवेश के लिए वित्तीय बोलियां मिलीं, बोली लगाने वालों में टाटा संस भी शामिल |

एयर इंडिया के विनिवेश के लिए वित्तीय बोलियां मिलीं, बोली लगाने वालों में टाटा संस भी शामिल

एयर इंडिया के विनिवेश के लिए वित्तीय बोलियां मिलीं, बोली लगाने वालों में टाटा संस भी शामिल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:10 PM IST, Published Date : September 15, 2021/6:10 pm IST

नयी दिल्ली, 15 सितंबर (भाषा) सरकार ने बुधवार को कहा कि उसे राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया के अधिग्रहण के लिए कई वित्तीय बोलियां मिली हैं।

इस बीच, टाटा संस के प्रवक्ता ने पीटीआई-भाषा से कहा कि कंपनी ने एयरलाइन के लिए बोली सौंपी है।

निवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांत पांडे ने ट्विटर पर लिखा, ‘लेनदेन सलाहकार को एयर इंडिया के विनिवेश के लिए वित्तीय बोलियां मिली हैं। प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है।’

केंद्र सरकार सरकारी स्वामित्व वाली एयरलाइन में अपनी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचना चाहती है जिसमें एआई एक्सप्रेस लिमिटेड में एयर इंडिया की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी और एयर इंडिया एसएटीएस एयरपोर्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी शामिल हैं।

जनवरी, 2020 से शुरू हुई विनिवेश की प्रक्रिया में कोविड-19 महामारी के कारण देरी हुई है। सरकार ने अप्रैल, 2021 में संभावित बोलीदाताओं को वित्तीय बोली सौंपने के लिए कहा था।

भाषा प्रणव अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)