फिनकेयर एसएफबी ने 1,330 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए सेबी के पास आवेदन किया
फिनकेयर एसएफबी ने 1,330 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए सेबी के पास आवेदन किया
नयी दिल्ली, नौ मई (भाषा) डिजिटल ऋणदाता फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक ने प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिए 1,330 करोड़ रुपये जुटाने के लिए पूंजी बाजार नियामक सेबी के पास आवेदन किया है।
इस संबंध में जमा किए गए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस के अनुसार सार्वजनिक पेशकश के जरिए 330 करोड़ रुपये के ताजा शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि प्रवर्तक फिनकेयर बिजनेस सर्विसेज लिमिटेड द्वारा 1,000 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जाएंगे।
पेशकश में कर्मचारियों के लिए शेयर आरक्षित हैं।
बैंक इस पेशकश के जरिए जुटाए गए धन का इस्तेमाल भविष्य की पूंजी जरूरतों को पूरा करने के लिए टियर-1 पूंजी आधार को बढ़ाने के लिए करेगा।
बेंगलुरु स्थित फिनकेयर एसएफबी ने जुलाई 2017 में परिचालन शुरू किया।
भाषा पाण्डेय मनोहर
मनोहर

Facebook



