फियो ने सरकार से तत्काल निर्यात लाभ जारी करने की अपील की

फियो ने सरकार से तत्काल निर्यात लाभ जारी करने की अपील की

फियो ने सरकार से तत्काल निर्यात लाभ जारी करने की अपील की
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 pm IST
Published Date: May 12, 2021 4:27 pm IST

नयी दिल्ली, 12 मई (भाषा) निर्यातकों के संगठन फियो ने सरकार से शुल्क वापसी, कर वापसी योजना आरओडीटीईपी (निर्यात उत्पादों पर शुल्क एवं करों से छूट) और वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) आदि के तहत सभी निर्यात लाभ तत्काल जारी करने की मांग करते हुए कहा कि इससे उन्हें अपने निर्यात कारोबार को लाभकारी बनाने में मदद मिलेगी।

भारतीय निर्यातक संगठनों के महासंघ (फियो) के अध्यक्ष एस के सर्राफ ने घरेलू स्तर पर कच्चे माल की बढ़ती कीमतों को लेकर भी चिंता जतायी और कीमतों में कमी के लिए आयात शुल्क कम करने का सुझाव दिया।

उन्होंने पोत परिवहन कंपनियों से विवेकपूर्ण तरीके से माल भाड़ा बढ़ाने की अपील करते हुए कहा कि सभी हितधारक इसी समस्या से जूझ रहे हैं। सभी की नजर कारोबार में होने वाले सुधार पर है इसके साथ ही सब पार पा लेंगे।

 ⁠

सर्राफ ने कहा कि बैंकों को निर्यात क्षेत्र को रिण देने के लिए प्रोत्साहित कर, सबसे पहले सभी निर्यात लाभ तत्काल जारी कर तरलता पर ध्यान दिया जाना चाहिए। इससे निर्यातों से मुनाफा होगा नहीं तो धन वापसी में देरी से, निर्यातकों को होने वाला मुनाफा ब्याज के बढ़ते बोझ से खत्म हो जाएगा।’

सर्राफ ने कहा कि निर्यातकों के पास आर्डर अच्छे हैं लेकिन कई कच्चे माल के दाम बढ़ने से उन्हें कई निर्यात आर्डर पर फिर से बातचीत करनी पड़ रही है। इससे निर्यात मूलय का आंकडा़ 10 से 15 प्रतिशत तक बढ़ सकता है।

उन्होंने कहा कि 2021- 22 के दौरान 400 अरब डालर के निर्यात लक्ष्य को हासिल करने के लिये एकजुट रणनीति बनाने की आवश्यकता है। सभी विभागों और मंत्रालयों को निर्यात को राष्ट्रीय प्राथमिकता मानना चाहिये।

भाषा

प्रणव महाबीर

महाबीर


लेखक के बारे में