‘मधु मिशन’ के तहत प्रशिक्षित प्रवासी श्रमिकों की पहली शहद खेप तैयार

‘मधु मिशन’ के तहत प्रशिक्षित प्रवासी श्रमिकों की पहली शहद खेप तैयार

‘मधु मिशन’ के तहत प्रशिक्षित प्रवासी श्रमिकों की पहली शहद खेप तैयार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 pm IST
Published Date: November 30, 2020 6:00 pm IST

नयी दिल्ली, 30 नवंबर (भाषा) खादी ग्रामोद्योग आयोग ने सोमवार को कहा कि ‘मधु मिशन’ के तहत प्रशिक्षित प्रवासी श्रमिकों ने शहद की पहली खेप तैयार कर ली है। उत्तर प्रदेश में इन श्रमिकों को अगस्त में प्रशिक्षित किया गया था।

आयोग ने एक बयान में कहा कि मुज्जफरनगर जिले के इन पांच प्रवासी श्रमिकों ने 253 किलोग्राम शहद तैयार किया है। इन्हें इस साल 25 अगस्त को 50 मुधमक्खी पालन वाले बक्से वितरित किए गए थे। इसी से इन्होंने यह शहद तैयार किया है।

बयान के मुताबिक इन श्रमिकों को दिसंबर-मार्च की अवधि में अच्छी मात्रा में शहद पैदा होने की उम्मीद है। कच्चे शहद का औसत दाम करीब 200 रुपये प्रति किलोग्राम होता है। इस तरह इन श्रमिकों को लगभग 50,000 रुपये की आय होगी जो प्रति श्रमिक औसत 10,000 रुपये है।

 ⁠

आयोग ने उत्तर प्रदेश के इस क्षेत्र में 70 प्रवासी श्रमिकों को कुल 700 मधुमक्खी पालन वाले बक्से वितरित किए हैं।

भाषा शरद पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में