एनयूपीपीएल की पहली इकाई ग्रिड के साथ जुड़ी

एनयूपीपीएल की पहली इकाई ग्रिड के साथ जुड़ी

एनयूपीपीएल की पहली इकाई ग्रिड के साथ जुड़ी
Modified Date: November 4, 2023 / 02:09 pm IST
Published Date: November 4, 2023 2:09 pm IST

नयी दिल्ली, चार नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश में एनयूपीपीएल के कोयला आधारित सुपरक्रिटिकल ताप बिजली संयंत्र की पहली इकाई को ग्रिड के साथ जोड़ दिया गया है।

नेवेली उत्तर प्रदेश पावर लिमिटेड (एनयूपीपीएल), एनएलसी इंडिया लिमिटेड और उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड का एक संयुक्त उद्यम है।

एनयूपीपीएल उत्तर प्रदेश के कानपुर में 1980 मेगावाट का सुपरक्रिटिकल ताप बिजली संयंत्र स्थापित कर रही है।

 ⁠

एनएलसी इंडिया ने शेयर बाजार के बताया, ”सभी जरूरी शर्तें पूरी करने के बाद यूनिट-1 (660 मेगावाट) को चार नवंबर, 2023 को 765 केवी ग्रिड के साथ सफलतापूर्वक जोड़ दिया गया है।”

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में