Flight Tickets Become Cheaper: हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी, दिवाली से पहले सस्ता हुआ फ्लाइट टिकट, जानें कितना देना होगा किराया
Flight Tickets Become Cheaper: हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी, दिवाली से पहले सस्ता हुआ फ्लाइट टिकट, जानें कितना देना होगा किराया
Indore to Kolkata Direct Flight | Source : IBC24 File Photo
नई दिल्ली। Flight Tickets Become Cheaper: दशहरा का त्योहार खत्म हो चुका है और कुछ दिनों में दिवाली का त्योहार आने वाला है। ऐसे में कई लोग इस त्योहार पर अपने घर जाने का सोच रहे होंगे लेकिन फ्लाइट के टिकट के खर्चे को देखते हुए कई लोग अपना प्लान कैंसिल कर देते हैं। लेकिन इस बार हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इस बार फ्लाइट टिकटों की दरों में छुट दी गई है। हाल ही में पिछले साल के मुताबिक इस साल हवाई यात्रा के किराए में 20-25 प्रतिशत की कमी आई है।
दरअसल, दिवाली और छठ पूजा के आसपास के समय में इस बार कई घरेलू मार्गों पर औसत हवाई किराए में पिछले साल की तुलना में 20 से 25 प्रतिशत की कमी आई है। ऐसे में आप इस साल फ्लाइट से अपने घर सस्ते में जा सकते हैं। ये कीमतें 30 दिन के APD (एडवांस पेमेंट डेट) के आधार पर एकतरफा औसत किराये के लिए हैं। पिछले साल दिवाली 10-16 नवंबर तक मानी गई थी, जबकि इस वर्ष यह 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक है।
क्यों सस्ती हुई टिकट
विश्लेषण में इस गिरावट का कारण क्षमता में बढ़ोतरी और तेल की कीमतों में हाल की गिरावट को बताया गया है, जिन्हें हवाई टिकट की कीमतों में गिरावट के कारणों में से एक माना जाता है। वहीं मिली जानकारी के अनुसार, इक्सिगो ग्रुप के सीईओ आलोक बाजपेयी ने बताया कि, पिछले साल दिवाली के आसपास हवाई किराये में सीमित क्षमता के कारण उछाल आया था। उन्होंने कहा कि क्षमता में कमी मुख्य तौर से गो फर्स्ट एयरलाइन के निलंबन के कारण हुआ था।
इतना देना होगा किराया
Flight Tickets Become Cheaper: इस साल बेंगलुरु-कोलकाता फ्लाइट के लिए टिकट की कीमत में 38 प्रतिशत की कमी आई है। ऐसे में किराया घटकर 6,319 रुपये रह गया है। यह किराया पिछले साल 10,195 रुपये था। वहीं अगर दिल्ली-उदयपुर फ्लाइट के लिए टिकट की कीमत की बात करें तो, पिछले साल दिल्ली-उदयपुर फ्लाइट के टिकट की कीमत 11,296 रुपये थी, जो अब 7,469 रुपये रह गई है।

Facebook



