फ्लिपकार्ट ने पांच-10 प्रतिशत ऊंचे मूल्यांकन पर वॉलमार्ट से 60 करोड़ डॉलर जुटाए

फ्लिपकार्ट ने पांच-10 प्रतिशत ऊंचे मूल्यांकन पर वॉलमार्ट से 60 करोड़ डॉलर जुटाए

फ्लिपकार्ट ने पांच-10 प्रतिशत ऊंचे मूल्यांकन पर वॉलमार्ट से 60 करोड़ डॉलर जुटाए
Modified Date: December 22, 2023 / 07:45 pm IST
Published Date: December 22, 2023 7:45 pm IST

नयी दिल्ली, 22 दिसंबर (भाषा) ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने अमेरिका की दिग्गज खुदरा कंपनी वॉलमार्ट से लगभग पांच-10 प्रतिशत अधिक मूल्यांकन पर 60 करोड़ डॉलर जुटाए हैं।

कंपनी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि उसने वॉलमार्ट से 60 करोड़ डॉलर जुटाए हैं।

सूत्रों ने कहा कि यह राशि वास्तविक आंकड़ों का खुलासा किए बिना पांच-10 प्रतिशत की सीमा में उच्च मूल्यांकन पर आई है।

 ⁠

फ्लिपकार्ट ने अपनी मूल कंपनी से हालिया धन जुटाने के बाद कंपनी के मूल्यांकन पर कोई टिप्पणी नहीं की।

फ्लिपकार्ट का पिछली बार मूल्यांकन 37.6 अरब डॉलर या 2.79 लाख करोड़ रुपये किया गया था, जब इसने जीआईसी, कनाडा पेंशन प्लान इन्वेस्टमेंट बोर्ड, सॉफ्टबैंक विजन फंड 2, वॉलमार्ट, डिसरप्टएडी, कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, टाइगर ग्लोबल आदि से 3.6 अरब डॉलर (लगभग 26,800 करोड़ रुपये) जुटाए थे।

एक अन्य सूत्र ने कहा कि कंपनी का मूल्यांकन अब भी 40 अरब डॉलर से नीचे है।

कंपनी की बीते वित्त वर्ष में एकीकृद्ध शुद्ध कुल आय 9.4 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 56,012.8 करोड़ रुपये रही थी। वित्त वर्ष 2021-22 में यह 51,176 करोड़ रुपये थी।

कुल आय में वृद्धि के बावजूद फ्लिपकार्ट का वित्त वर्ष 2022-23 में एकीकृत घाटा बढ़कर 4,890.6 करोड़ रुपये हो गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 3,371.2 करोड़ रुपये था।

भाषा अनुराग अजय

अजय


लेखक के बारे में