खाद्य मंत्री ने सीडब्ल्यूसी की आधुनिकीकरण योजना की समीक्षा की

खाद्य मंत्री ने सीडब्ल्यूसी की आधुनिकीकरण योजना की समीक्षा की

खाद्य मंत्री ने सीडब्ल्यूसी की आधुनिकीकरण योजना की समीक्षा की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 pm IST
Published Date: April 6, 2021 4:29 pm IST

नयी दिल्ली, छह अप्रैल (भाषा) खाद्य मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को सार्वजनिक क्षेत्र की इकाई केंद्रीय भंडारण निगम (सीडब्ल्यूसी) के आधुनिकीकरण और परिसंपत्ति मौद्रीकरण योजना की समीक्षा की और 2023 के अंत तक भंडारण क्षमता को बढ़ाकर दोगुना करने पर जोर दिया।

उन्होंने सीडब्ल्यूसी से खाद्यान्न के लिए आधुनिक गोदाम (साइलो) के अलावा प्राथमिकता के आधार पर शीत गृह भंडारण सुविधाओं के निर्माण पर ध्यान देने को कहा।

मंत्री ने समीक्षा बैठक में कहा कि सीडब्ल्यूसी को वर्ष 2023 के अंत तक अपनी भंडारण क्षमता को दोगुना करना चाहिए और वित्तीय वर्ष 2024-25 तक 10,000 करोड़ रुपये के कारोबार का लक्ष्य तय करना चाहिए। इस समय निगम की भंडारण क्षमता 125 लाख टन है।

 ⁠

एक बयान में गोयल ने कहा कि सीडब्ल्यूसी को पूरे देश में गेहूं और चावल के भंडारण के लिए आधुनिक साइलो का निर्माण करना चाहिए ताकि अधिक से अधिक अनाज को अधिक समय तक संग्रहित किया जा सके।

गोयल ने निगम को सहकारी नाफेड के साथ मिलकर प्याज, आलू और टमाटर के भंडारण के लिए अधिक शीत गृह सुविधाएं बनाने का भी निर्देश दिया।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण


लेखक के बारे में