जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए ऊर्जा के साथ भोजन, पानी पर विचार की जरूरत: टाटा केमिकल्स एमडी

जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए ऊर्जा के साथ भोजन, पानी पर विचार की जरूरत: टाटा केमिकल्स एमडी

जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए ऊर्जा के साथ भोजन, पानी पर विचार की जरूरत: टाटा केमिकल्स एमडी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 pm IST
Published Date: May 8, 2021 5:56 pm IST

नयी दिल्ली, आठ मई (भाषा) टाटा केमिकल्स के प्रबंध निदेशक आर मुकुंदन ने कहा कि जलवायु परिवर्तन से जुड़ी चुनौतियों का समाधान करने के लिए ऊर्जा के साथ ही पानी और भोजन जैसे मुद्दों पर ध्यान देने की जरूरत है।

मुकुंदन ने शनिवार को यूरोपीय संघ-भारत व्यापार गोलमेज सम्मेलन में जलवायु पर एक पैनल चर्चा में कहा कि इन चुनौतियों से निपटने और विश्व स्तर पर सर्वोत्तम प्रथाओं को अपनाने के लिए देशों के बीच एक स्पष्ट नियामक ढांचे की भी जरूरत है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह भोजन, ऊर्जा और पानी, तीनों से संबंधित है। यह केवल ऊर्जा का मुद्दा नहीं है, बल्कि हमें पानी और खाद्य के मुद्दे को भी इसमें शामिल करना चाहिए और फिर हमें जलवायु परिवर्तन के समग्र समाधानों पर गौर करना चाहिए।’’

 ⁠

उन्होंने व्यवसायों को अधिक सफल होने के लिए ऐसी रणनीति पर जोर देना होगा, जिसमें कारोबार, समाज और पर्यावरण तीनों का फायदा हो।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में