मोबिक्विक के सलाहकार बोर्ड में सेबी के पूर्व कार्यकारी निदेशक नायर शामिल |

मोबिक्विक के सलाहकार बोर्ड में सेबी के पूर्व कार्यकारी निदेशक नायर शामिल

मोबिक्विक के सलाहकार बोर्ड में सेबी के पूर्व कार्यकारी निदेशक नायर शामिल

:   Modified Date:  May 31, 2023 / 04:52 PM IST, Published Date : May 31, 2023/4:52 pm IST

नयी दिल्ली, 31 मई (भाषा) वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी मोबिक्विक ने अपने नवगठित सलाहकार बोर्ड में भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पूर्व कार्यकारी निदेशक व इरडा के सदस्य राधाकृष्णन नायर और एसबीआई कार्ड के पूर्व प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हरदयाल प्रसाद को शामिल किया है।

कंपनी ने बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं और बीमा (बीएफएसआई) के साथ-साथ वित्तीय प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में अपनी स्थिति को और मजबूत करने के लिए नियमों, अनुपालन और उद्योग की गतिशीलता की समझ बढ़ाने में मदद करने के लिए एक सलाहकार बोर्ड की स्थापना की है।

मोबिक्विक ने बयान में कहा, “बैंकिंग, प्रतिभूति, बीमा, निवेश, क्रेडिट कार्ड, भुगतान सेवाओं और आईपीओ जैसे विभिन्न वित्तीय क्षेत्रों में आठ दशक के संयुक्त अनुभव के साथ राधाकृष्णन नायर और हरदयाल प्रसाद अद्वितीय दृष्टिकोण लाते।”

नायर के पास बैंकिंग, प्रतिभूति और बीमा क्षेत्र में लगभग 40 साल का अनुभव है। वह आईसीआईसीआई और उसकी अनुषंगी कंपनियों समेत कई फर्मों में स्वतंत्र निदेशक के तौर पर कार्य कर रहे हैं।

प्रसाद के पास भी बैंकिंग, आवास, निजी समेत अन्य क्षेत्रों में 40 साल से ज्यादा का अनुभव है।

भाषा अनुराग अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)