फोर्टिस मलार हॉस्पिटल्स चेन्नई के मलार अस्पताल को 45.5 करोड़ रुपये में बेचेगी

फोर्टिस मलार हॉस्पिटल्स चेन्नई के मलार अस्पताल को 45.5 करोड़ रुपये में बेचेगी

फोर्टिस मलार हॉस्पिटल्स चेन्नई के मलार अस्पताल को 45.5 करोड़ रुपये में बेचेगी
Modified Date: November 24, 2023 / 06:01 pm IST
Published Date: November 24, 2023 6:01 pm IST

नयी दिल्ली, 24 नवंबर (भाषा) फोर्टिस मलार हॉस्पिटल्स लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि वह चेन्नई के गांधी नगर स्थित मलार अस्पताल को 45.5 करोड़ रुपये में एमजीएम हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड को बेचेगी।

फोर्टिस मलार हॉस्पिटल्स लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी ने गांधी नगर, अडयार, चेन्नई में मलार अस्पताल से संबंधित अपने व्यवसाय को एमजीएम हेल्थकेयर (एमजीएम) को बेचने के लिए एक बाध्यकारी समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

कंपनी ने कहा कि यह सौदा लगभग 45.5 करोड़ रुपये में हुआ है।

 ⁠

फोर्टिस हेल्थकेयर के पास फोर्टिस मलार हॉस्पिटल्स में 62.7 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण


लेखक के बारे में