आज रखी जाएगी दक्षिण एशिया के पहले नैनो यूरिया संयंत्र की आधारशिला, देशभर में ऐसे आठ संयंत्र बनाने का प्लान |

आज रखी जाएगी दक्षिण एशिया के पहले नैनो यूरिया संयंत्र की आधारशिला, देशभर में ऐसे आठ संयंत्र बनाने का प्लान

इफको ने एक बयान में कहा, ‘‘350 करोड़ रुपये के निवेश से बनने जा रहे दक्षिण एशिया के पहले नैनो यूरिया संयंत्र की आधारशिला 14 जुलाई को बेंगलुरु में रखी जाएगी।’’

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:58 PM IST, Published Date : July 14, 2022/12:46 pm IST

South Asia’s first nano urea plant : बेंगलुरु, 14 जुलाई । इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर्स को-ऑपरेटिव लिमिटेड (इफको) के 350 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले नैनो यूरिया (तरल) संयंत्र की आधारशिला बृहस्पतिवार को यहां रखी जाएगी।

read more: हो सकती है आपकी मौत! अगर खाने के समय करते हैं ये गलती, जल्द सुधार लें अपनी आदत

इफको ने एक बयान में कहा, ‘‘350 करोड़ रुपये के निवेश से बनने जा रहे दक्षिण एशिया के पहले नैनो यूरिया संयंत्र की आधारशिला 14 जुलाई को बेंगलुरु में रखी जाएगी।’’

read more:  शादीशुदा महिला के प्यार में पड़ा 11वीं का छात्र, कमरे में इस हालत में दिखे दोनों

South Asia’s first nano urea plant : इफको ने कहा कि उसकी योजना देशभर में ऐसे आठ अन्य संयंत्र बनाने की है जिनकी क्षमता सालाना 34 करोड़ बोतल (500 मिलीलीटर) की हो। उसने बताया कि इस परियोजना को 15 महीने के भीतर पूरा किया जाएगा।