मुक्त व्यापार समझौतों से भारतीय उत्पादों की बाजार पहुंच बढ़ेगी : गोयल

मुक्त व्यापार समझौतों से भारतीय उत्पादों की बाजार पहुंच बढ़ेगी : गोयल

मुक्त व्यापार समझौतों से भारतीय उत्पादों की बाजार पहुंच बढ़ेगी : गोयल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:36 pm IST
Published Date: November 14, 2021 5:44 am IST

Goyal on Free trade agreements : नयी दिल्ली, 14 नवंबर (भाषा) ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) सहित विभिन्न देशों के साथ प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौतों (एफटीए) के लिए बातचीत काफी तेजी से आगे बढ़ रही है। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि विभिन्न देशों के साथ एफटीए के क्रियान्वयन से घरेलू उत्पादों को अधिक बाजार पहुंच उपलब्ध होगी।

मुक्त व्यापार करार के तहत दो व्यापारिक भागीदार देश द्विपक्षीय व्यापार वाले विभिन्न उत्पादों पर सीमा शुल्क को या तो पूरी तरह समाप्त कर देते हैं या उनमें कमी करते हैं।

गोयल ने यहां वैश्य समान सम्मेलन में कहा कि ऑस्ट्रेलिया, यूएई, खाड़ी सहयोग परिषद (जीसीसी), यूरोपीय संघ, इजराइल और ब्रिटेन के साथ इन करारों के लिए बातचीत चल रही है।

 ⁠

जीसीसी के सदस्य देशों में बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और यूएई शामिल है। उन्होंने कहा कि देश का निर्यात बढ़ाने में उत्तर प्रदेश की महत्वपूर्ण भूमिका है।

भाषा अजय अजय पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में