Ration card scheme
नईदिल्ली। Free treatment for ration card सरकार ने राशनकार्ड धारकों को हर महीने फ्री में राशन दे रही है। इससे देश के करोड़ों कार्ड धारकों को फायदा हो रहा है। लेकिन अब एक और अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। दरअसल, सरकार ने कार्ड धारकों को अब फ्री में इलाज कराने की सुविधा भी मिलेगी। सरकार ने इसकी जानकारी दी है। अब से अंत्योदय कार्ड धारकों को फ्री राशन के साथ-साथ फ्री इलाज की भी सुविधा मिलेगी। सरकार की ओर से चल रही इस योजना में कार्ड धारकों को फ्री में इलाज कराने के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाए जाएंगे।
Free treatment for ration card इसके लिए सरकार की ओर से अभियान चलाया जाएगा। बता दें कि सरकार की ओर से इस योजना में आपको बिल्कुल भी पैसे देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। योगी सरकार ने कहा है कि अंत्योदय कार्ड धारकों के आयुष्मान कार्ड बनाने का आदेश दे रखा है। उत्तर प्रदेश में फ्री राशन स्कीम का छटवां चरण सितंबर में शुरु हो गया है। उत्तर प्रदेश में गरीब कल्याण योजना का लाभ लेने वाले 15 करोड़ लाभार्थी हैं।