फ्रेसेनियस काबी ने अमेरिका में नैटको फार्मा के खिलाफ दर्ज की शिकायत

फ्रेसेनियस काबी ने अमेरिका में नैटको फार्मा के खिलाफ दर्ज की शिकायत

फ्रेसेनियस काबी ने अमेरिका में नैटको फार्मा के खिलाफ दर्ज की शिकायत
Modified Date: April 18, 2024 / 11:11 am IST
Published Date: April 18, 2024 11:11 am IST

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (भाषा) नैटको फार्मा के डायजेपाम इंजेक्शन प्रीफिल्ड सिरिंज के विपणन को लेकर फ्रेसेनियस काबी ने अमेरिका की एक जिला अदालत में शिकायत दर्ज कराई है।

नैटको फार्मा ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि फ्रेसेनियस काबी यूएसए, एलएलसी और फ्रेसेनियस काबी डॉयचलैंड जीएमबीएच ने अमेरिका में डैश फार्मास्यूटिकल्स के डायजेपाम इंजेक्शन प्रीफिल्ड सिरिंज के विपणन के संबंध में डेलावेयर के जिला न्यायालय में नैटको फार्मा यूएसए एलएलसी (तत्कालीन डैश फार्मास्यूटिकल्स एलएलसी) के खिलाफ शिकायत दर्ज की है।

डैश फार्मास्यूटिकल्स एलएलसी का नैटको फार्मा इंक द्वारा अधिग्रहण करने के बाद इसका नाम बदलकर नैटको फार्मा यूएसए एलएलसी कर दिया गया था।

 ⁠

कंपनी ने बताया कि फ़्रेसेनियस ने अभी तक शिकायत की शर्तें पूरी नहीं की है जो मुकदमा शुरू करने के लिए आवश्यक है। नैटको फार्मा तदनुसार अपना पक्ष रखेगी।

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में