विलय समझौते पर सोनी के कदम के खिलाफ एनसीएलटी में नई याचिका दायर
विलय समझौते पर सोनी के कदम के खिलाफ एनसीएलटी में नई याचिका दायर
मुंबई, नौ फरवरी (भाषा) जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (जील) के शेयरधारक मैड मेन फिल्म वेंचर्स ने शुक्रवार को राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण में एक नई याचिका दायर की। याचिका में जील के साथ विलय समझौते से पीछे हटने से सोनी को रोकने का आदेश देने का अनुरोध किया गया है।
राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) ने दोनों मीडिया कंपनियों के विलय को मंजूरी देने का आदेश दिया था, जिससे सोनी अब पीछे हट रही है।
सोनी ने पिछले महीने अपनी दो भारतीय इकाइयों – कल्वर मैक्स एंटरटेनमेंट (जिसे पहले सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया के नाम से जाना जाता था) और बीईपीएल – का जील के साथ विलय करने के लिए किए गए समझौते को खत्म कर दिया था।
मैड मेन फिल्म वेंचर्स ने शुक्रवार को अपनी नई याचिका में एनसीएलटी की मुंबई पीठ से सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया को न्यायाधिकरण के 10 अगस्त के आदेश के खिलाफ जाने से रोकने के लिए तत्काल हस्तक्षेप का आग्रह किया क्योंकि मामले की सुनवाई 12 मार्च को होनी है।
मैड मैन फिल्म ने अपने आवेदन में कहा कि सोनी इस अदालत के समक्ष लंबित कार्यवाही को टाल नहीं सकती है।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण

Facebook



