दिल्ली में ईंधन खुदरा विक्रेताओं ने पुराने वाहनों पर ईंधन प्रतिबंध को स्थगित करने की सराहना की

दिल्ली में ईंधन खुदरा विक्रेताओं ने पुराने वाहनों पर ईंधन प्रतिबंध को स्थगित करने की सराहना की

दिल्ली में ईंधन खुदरा विक्रेताओं ने पुराने वाहनों पर ईंधन प्रतिबंध को स्थगित करने की सराहना की
Modified Date: July 8, 2025 / 09:52 pm IST
Published Date: July 8, 2025 9:52 pm IST

नयी दिल्ली, आठ जुलाई (भाषा) दिल्ली में ईंधन खुदरा विक्रेताओं के संगठन डीपीडीए ने मंगलवार को पुराने वाहनों पर ईंधन प्रतिबंध को एक नवंबर तक स्थगित करने के फैसले की सराहना की।

वायु गुणवत्ता पर केंद्र सरकार की एक समिति ने मंगलवार को मियाद खत्म होने (ईओएल) के करीब पहुंच चुके या पुराने हो चुके वाहनों पर ईंधन प्रतिबंध आगे बढ़ाने का फैसला किया था। ईओएल के तहत 10 साल से अधिक पुराने डीजल वाहन और 15 साल से अधिक पुराने पेट्रोल वाहन आते हैं।

दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन (डीपीडीए) ने इस फैसले की सराहना की और कहा कि इससे उन्हें तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल गया है।

 ⁠

डीपीडीए के अध्यक्ष निश्चल सिंघानिया ने कहा कि फैसले को टालने से सरकार को तकनीकी मुद्दों को हल करने और पेट्रोल पंप पर परीक्षण अनुपालन करने का मौका मिलेगा। इससे पहले जारी निर्देशों के अनुसार किसी भी राज्य में पंजीकृत पुराने वाहनों को एक जुलाई से दिल्ली में ईंधन नहीं दिया जाना था।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय


लेखक के बारे में