इरेडा के आईपीओ को निर्गम के पहले दिन पूर्ण अभिदान

इरेडा के आईपीओ को निर्गम के पहले दिन पूर्ण अभिदान

  •  
  • Publish Date - November 21, 2023 / 06:30 PM IST,
    Updated On - November 21, 2023 / 06:30 PM IST

नयी दिल्ली, 21 नवंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (इरेडा) के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के पहले दिन मंगलवार को 1.95 गुना अभिदान मिला।

एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, 2,150 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत पेश 47,09,21,451 शेयरों के लिए 91,98,25,200 शेयरों की बोलियां मिलीं।

गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 2.73 गुना बोलियां लगाई गईं, वहीं खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के लिए 1.97 गुना और पात्र संस्थागत निवेशकों (क्यूआईबी) के लिए 1.34 गुना बोलियां लगाई गई हैं।

आईपीओ के तहत 40,31,64,706 नए इक्विटी शेयर हैं और 26,87,76,471 शेयर बिक्री पेशकश (ओएफएस) के तहत हैं।

आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 30-32 रुपये प्रति शेयर है।

इरेडा ने एंकर (बड़े) निवेशकों से 643 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

पिछले साल मई में भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के बाद यह किसी सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी का पहला आईपीओ है।

इरेडा एक मिनी रत्न कंपनी है, जिसका नियंत्रण नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के पास है।

भाषा अनुराग रमण

रमण