फ्यूचर कंज्यूमर ने कर्ज भुगतान में कुल 575.81 करोड़ रुपये की चूक की

फ्यूचर कंज्यूमर ने कर्ज भुगतान में कुल 575.81 करोड़ रुपये की चूक की

फ्यूचर कंज्यूमर ने कर्ज भुगतान में कुल 575.81 करोड़ रुपये की चूक की
Modified Date: October 6, 2025 / 04:18 pm IST
Published Date: October 6, 2025 4:18 pm IST

नयी दिल्ली, छह अक्टूबर (भाषा) फ्यूचर कंज्यूमर लिमिटेड (एफसीएल) ने शेयर बाजार को बताया कि 30 सितंबर, 2025 तक उसने कुल 575.81 करोड़ रुपये के ब्याज और मूलधन के भुगतान में चूक की है।

कर्ज में डूबी फ्यूचर समूह की दैनिक उपयोग की वस्तुएं (एफएमसीजी) बेचने वाली इकाई एफसीएल ने 30 सितंबर, 2025 तक 303.35 करोड़ रुपये का ऋण नहीं चुकाया है। इसमें बैंक से लिए गए मूलधन और ब्याज, दोनों शामिल हैं।

 ⁠

एफसीएल ने कहा कि कंपनी ने एनसीडी और एनसीआरपी जैसी गैर-सूचीबद्ध ऋण प्रतिभूतियों के माध्यम से जुटाए गए 272.46 करोड़ रुपये के कुल बकाया ऋण का भी भुगतान नहीं किया है। इसमें 158.82 करोड़ रुपये का मूलधन और 113.64 करोड़ रुपये का ब्याज शामिल है।

एफसीएल ने कहा कि कंपनी इस साल परिसंपत्ति मौद्रिकरण और ऋण कम करने की कोशिश करेगी।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण


लेखक के बारे में