फ्यूचर एंटरप्राइजेज तय समय पर नहीं चुका सकी 2,835.65 करोड़ रुपये का कर्ज
फ्यूचर एंटरप्राइजेज तय समय पर नहीं चुका सकी 2,835.65 करोड़ रुपये का कर्ज
नयी दिल्ली, एक अप्रैल (भाषा) कर्ज में डूबी फ्यूचर एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एफईएल) ने शुक्रवार को कहा कि वह विभिन्न बैंकों और कर्जदाताओं को 2,835.65 करोड़ रुपये का भुगतान नियत तारीख पर करने से चूक गई है।
एफईएल ने शेयर बाजार को बताया कि ऋणदाताओं को कुल 2,835.65 करोड़ रुपये का भुगतान 31 मार्च 2022 तक किया जाना था।
कंपनी ने कहा कि वह नियत तारीख पर बैंकों और ऋणदाताओं को कर्ज अदा नहीं कर सकी।
एफईएल ने कहा कि हालांकि बैंकों के एक संघ के साथ कोविड महामारी से प्रभावित कंपनियों के लिए ओटीआर योजना के तहत एफईएल की समीक्षा अवधि तियत तारीख से 30 दिनों की है।
कंपनी ने कहा कि वह इस बारे में आगे किसी भी घटनाक्रम के बारे में सूचित करेगी।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण

Facebook



