फ्यूचर एंटरप्राइजेज ने 12.68 करोड़ रुपये के ब्याज भुगतान में चूक की |

फ्यूचर एंटरप्राइजेज ने 12.68 करोड़ रुपये के ब्याज भुगतान में चूक की

फ्यूचर एंटरप्राइजेज ने 12.68 करोड़ रुपये के ब्याज भुगतान में चूक की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:21 PM IST, Published Date : August 19, 2022/1:16 pm IST

नयी दिल्ली, 19 अगस्त (भाषा) कर्ज में डूबी फ्यूचर एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एफईएल) दो गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) के 12.68 करोड़ रुपये के ब्याज का भुगतान नहीं कर पायी है।

एफईएल ने शेयर बाजारों को दी एक सूचना में कहा कि भुगतान की नियत तारीख 17 अगस्त, 2022 थी।

सूचना में कहा गया, ‘‘कंपनी गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर पर 17 अगस्त, 2022 को देय ब्याज के संबंध में अपने दायित्वों को पूरा करने में असमर्थ रही है।’’

डिबेंचरों की सालाना कूपन दर 9.60 प्रतिशत थी। इसमें कहा गया है कि एफईएल ने 16 फरवरी से 17 अगस्त, 2022 की अवधि के लिए ब्याज भुगतान में चूक की है।

जो प्रतिभूतियां जारी की गईं वे 106 करोड़ रुपये और 159 करोड़ रुपये की यानी कुल 265 करोड़ रुपये की थी।

उल्लेखनीय है कि बीते तीन महीने से एफईएल विभिन्न गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर के लिए ब्याज भुगतान में चूक कर चुकी है।

भाषा मानसी

मानसी

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers