गडकरी ने तेलंगाना में सड़क परियोजनाओं की समीक्षा की

गडकरी ने तेलंगाना में सड़क परियोजनाओं की समीक्षा की

गडकरी ने तेलंगाना में सड़क परियोजनाओं की समीक्षा की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 pm IST
Published Date: February 22, 2021 4:07 pm IST

नयी दिल्ली, 22 फरवरी (भाषा) केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को तेलंगाना में राजमार्ग परियोजनाओं की समीक्षा के लिये बैठक की अध्यक्षता की। इन परियोजनाओं में हैदराबाद के चारों ओर 15,980 करोड़ रुपये की लागत वाली क्षेत्रीय रिंग रोड परियोजना शामिल हैं।

रिंग रोड परियोजना में दो हिस्से हैं। इसमें 9,500 करोड़ रुपये की लागत वाला उत्तरी भाग तथा 6,480 करोड़ रुपये की लागत वाला दक्षिणी भाग शामिल हैं।

बैठक में शामिल गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने बाद में संवाददाताओं से कहा कि रिंग रोड के उत्तरी हिस्से को मंजूरी दी गयी है। तेलंगाना के प्रतिनिधिमंडल ने सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री गडकरी से परियोजना के दक्षिणी हिस्से को मंजूरी देने का आग्रह किया।

 ⁠

रेड्डी ने कहा कि गडकरी ने तीन साल में रिंग रोड परियोजना को पूरा करने का आश्वासन दिया है। हालांकि यह इस बात पर निर्भर है कि राज्य सरकार जमीन अधिग्रहण कार्य पूरा करेगी।

रेड्डी ने कहा कि तेलंगाना के लिये 340 किलोमीटर की परियोजना पासा पलटने वाला साबित होगी।

भाषा

रमण अजय

अजय


लेखक के बारे में