एक हजार करोड़ रुपये के फर्जी आईटीसी का दावा करने वाले गिरोह का भंडाफोड़

एक हजार करोड़ रुपये के फर्जी आईटीसी का दावा करने वाले गिरोह का भंडाफोड़

एक हजार करोड़ रुपये के फर्जी आईटीसी का दावा करने वाले गिरोह का भंडाफोड़
Modified Date: March 7, 2024 / 09:55 pm IST
Published Date: March 7, 2024 9:55 pm IST

नयी दिल्ली, सात मार्च (भाषा) मेरठ सीजीएसटी आयुक्त कार्यालय ने बृहस्पतिवार को 232 फर्जी कंपनियों के नेटवर्क के जरिये 1,000 करोड़ रुपये से अधिक के इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) का फर्जी दावा करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मेरठ आयुक्त कार्यालय की केंद्रीय माल एवं सेवा कर (सीजीएसटी) की अपवंचना-रोधी शाखा ने अक्टूबर, 2023 में एक बड़े ‘सिंडिकेट’ की जांच शुरू की, जिसने फर्जी बिलिंग के जरिये धोखाधड़ी से आईटीसी का दावा किया था।

अबतक की गई जांच से पता चला है कि कुल 232 फर्जी कंपनियां, देश भर में विभिन्न स्थानों पर पंजीकृत हैं और उन्होंने लगभग 1,048 करोड़ रुपये के फर्जी आईटीसी का दावा किया है। इनमें से 91 कंपनियां एक ही मोबाइल नंबर पर पंजीकृत हैं।

 ⁠

भाषा अजय अजय रमण

रमण


लेखक के बारे में