गंगा रियल्टी ने गुरुग्राम परियोजना में 700 करोड़ रुपये में 250 फ्लैट बेचे
गंगा रियल्टी ने गुरुग्राम परियोजना में 700 करोड़ रुपये में 250 फ्लैट बेचे
नयी दिल्ली, 17 सितंबर (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी गंगा रियल्टी ने बुधवार को कहा कि उसकी गुरुग्राम स्थित लक्जरी आवासीय परियोजना ‘काशी’ की सभी 250 इकाइयां बिक गई हैं। इसके लिए कंपनी को करीब 700 करोड़ रुपये की बुकिंग राशि मिली है।
पांच एकड़ में बनी इस चार-मंजिला परियोजना में 250 मकान शामिल हैं जिनकी कीमत 2.5 करोड़ रुपये से शुरू है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस परियोजना पर लगभग 429 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है।
गंगा रियल्टी के संयुक्त प्रबंध निदेशक विकास गर्ग ने कहा, “काशी’ परियोजना के सभी अपार्टमेंट का बिक जाना ग्राहकों के विश्वास और गुरुग्राम में कम-ऊंचाई वाले लक्जरी घरों की बढ़ती मांग को दर्शाता है।’’
कंपनी ‘काशी’ के अलावा गुरुग्राम में अपने दो अन्य लक्जरी परियोजनाएं ‘अनंतम’ और ‘नंदक’ पर भी काम कर रही है।
भाषा
रमण प्रेम
प्रेम

Facebook



