गरुड़ एयरोस्पेस को डीजीसीए से मिला मध्यम श्रेणी के ड्रोन का प्रमाणपत्र
गरुड़ एयरोस्पेस को डीजीसीए से मिला मध्यम श्रेणी के ड्रोन का प्रमाणपत्र
चेन्नई, 28 नवंबर (भाषा) ड्रोन विनिर्माता गरुड़ एयरोस्पेस ने नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) से मध्यम श्रेणी के ड्रोन के लिए ‘सेंकंड टाइप’ प्रमाणपत्र हासिल किया है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
कंपनी के संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी अग्निश्वर जयप्रकाश ने कहा कि मध्यम श्रेणी के ड्रोन के लिए मिला यह प्रमाणपत्र गरुड़ एयरोस्पेस को विकास और विस्तार की नई ऊंचाइयों पर ले जाने में एक महत्वपूर्ण कदम है।
जयप्रकाश ने एक बयान में कहा कि यह प्रमाणन मानव-रहित हवाई वाहन प्रौद्योगिकी में प्रगति के लिए गरुड़ एयरोस्पेस के समर्पण को दर्शाता है। इसके साथ ही उन्होंने सख्त नियामकीय मानदंडों पर खरा उतरने की प्रतिबद्धता भी जताई।
भाषा राजेश
राजेश प्रेम
प्रेम

Facebook



