गरुड़ एयरोस्पेस के कृषि-ड्रोन ने 10 लाख घंटे की उड़ान भरी

गरुड़ एयरोस्पेस के कृषि-ड्रोन ने 10 लाख घंटे की उड़ान भरी

गरुड़ एयरोस्पेस के कृषि-ड्रोन ने 10 लाख घंटे की उड़ान भरी
Modified Date: November 18, 2024 / 06:33 pm IST
Published Date: November 18, 2024 6:33 pm IST

नयी दिल्ली, 18 नवंबर (भाषा) ड्रोन निर्माता गरुड़ एयरोस्पेस ने सोमवार को कहा कि उसके कृषि-ड्रोन बेड़े ने पिछले साल 10 लाख उड़ान घंटे का आंकड़ा हासिल किया है, जो देश में खेती में ड्रोन तकनीक की स्वीकार्यता में महत्वपूर्ण प्रगति को दर्शाता है।

कंपनी ने कहा कि उसके पास कृषि ड्रोन का 2,000 का मजबूत बेड़ा है। यह पूरे देश में किसानों को सटीक खेती-बाड़ी और फसल निगरानी सेवाओं के साथ समर्थन कर रहा है।

कंपनी का कृषि किसान ड्रोन कार्यक्रम लक्षित कीटनाशक छिड़काव और फसल निगरानी सहित सटीक कृषि सेवाएं प्रदान करता है।

 ⁠

गरुड़ के पास छह डीजीसीए अनुमोदन हैं और यह नमो ड्रोन दीदी कार्यक्रम सहित सरकार पहलों के तहत काम करता है।

कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अग्निश्वर जयप्रकाश ने बयान में कहा, ‘‘यह मील का पत्थर एक स्थायी भविष्य के लिए भारत के कृषि परिदृश्य को बदलने में हमारी प्रगति को दर्शाता है।’ कंपनी एशिया और ऑस्ट्रेलिया में विस्तार की योजना बना रही है, साथ ही ड्रोन प्रौद्योगिकी तक किसानों की पहुंच में सुधार के लिए बैंकों के साथ साझेदारी भी कर रही है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय


लेखक के बारे में