ओएनजीसी के कुएं से गैस रिसाव पांचवें दिन भी जारी, टीम बचाव में जुटी

ओएनजीसी के कुएं से गैस रिसाव पांचवें दिन भी जारी, टीम बचाव में जुटी

ओएनजीसी के कुएं से गैस रिसाव पांचवें दिन भी जारी, टीम बचाव में जुटी
Modified Date: June 16, 2025 / 06:56 pm IST
Published Date: June 16, 2025 6:56 pm IST

शिवसागर (असम), 16 जून (भाषा) ऊर्जा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ओएनजीसी ने सोमवार को कहा कि असम के शिवसागर जिले में कच्चे तेल के कुएं में पांचवें दिन भी गैस रिसाव जारी है और उसने रिसाव पर काबू पाने के लिए सबसे अनुभवी संकट प्रबंधन दल को तैनात किया है।

दूसरी ओर जिला प्रशासन ने कहा कि वायु प्रदूषण अभी भी स्वीकार्य सीमा के भीतर है और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, असम (पीसीबीए) का स्थानीय कार्यालय हालात पर बारीकी से नजर रख रहा है।

 ⁠

भटियापार के बारीचुक में ओएनजीसी के रुद्रसागर तेल क्षेत्र के रिग नंबर एसकेपी 135 के कुआं नंबर आरडीएस 147 में 12 जून को रिसाव शुरू हुआ था।

एक निजी कंपनी एसके पेट्रो सर्विसेज सार्वजनिक क्षेत्र की महारत्न कंपनी की ओर से कुएं का संचालन कर रही थी।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ”ओएनजीसी ने कुआं आरडीएस 147 पर गैस रिसाव को रोकने के लिए अपनी सबसे अनुभवी संकट प्रबंधन टीम को तैनात किया है, जो जटिल कुआं नियंत्रण कार्यों के प्रबंधन में सिद्ध रिकॉर्ड वाली है। ओएनजीसी का शीर्ष प्रबंधन इस अभियान की बारीकी से और लगातार निगरानी कर रहा है।”

कंपनी ने कहा कि भूवैज्ञानिक चुनौतियां तेल और गैस संचालन के साथ जुड़ी हुई हैं और वह कड़े सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करती है।

कंपनी ने कहा, ”ओएनजीसी गैस रिसाव को जल्द से जल्द पूरी तरह से नियंत्रण में लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।”

ओएनजीसी ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर प्रभावित परिवारों को सुरक्षित निकालने का काम किया है और उन्हें रहने की जगह, भोजन, पेयजल और अन्य जरूरी वस्तुएं दी गई हैं।

रिसाव के कारण, लगभग 1,500 लोग प्रभावित हुए हैं और 70 परिवारों को पास के बनगांव में बने एक राहत शिविर में भेजा गया है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण


लेखक के बारे में