(Gensol Engineering Share Price, Image Source: IBC24)
Gensol Engineering Share Price: भारतीय शेयर बाजार के रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उसकी नजर से कोई नहीं बच सकता है। इस बार सेबी ने जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कंपनी के प्रमोटरों अनमोल सिंह और पुनीत सिंह जग्गी को गंभीर दंड दिया है। अब ये दोनों न तो किसी भी कंपनी में निदेशक बन सकते हैं और न ही किसी तरह के शेयरों की खरीद-फरोख्त कर सकते हैं।
सेबी की जांच में यह सामने आया है कि कंपनी के मालिकों ने आम निवेशकों के पैसे का उपयोग फ्लैट्स और लक्जरी सुविधाओं पर किया है। यानी जो पैसा कंपनी की ग्रोथ में लगना चाहिए था उसे व्यक्तिगत फायदों में खर्च किया गया। यह बात सामने आने के बाद सेबी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इन प्रमोटरों पर कड़ी पाबंदिया लगाई है।
यह खबर बाजार में सबको मालूम होने के बाद गुरूवार को जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली। बाकी बाजार तो सामान्य रहा, लेकिन इस कंपनी के निवेशकों ने घबराकर अपने शेयर बेचने शुरू कर दिए। सेबी की इस कार्रवाई के बादा निवेशकों में कंपनी के भविष्य को लेकर चिंता और बढ़ गई।
सेबी ने एक और कदम उठाते हुए जेनसोल इंजीनियरिंग द्वारा घोषित 1:10 स्टॉक स्प्लिट पर भी रोक लगा दिया है। सेबो को शक है कि यह कदम सिर्फ खुदरा निवेशकों को लुभाने के लिए था, जबकि प्रमोटरों ने पहले ही अपने बड़े हिस्से को बेच दिए थे। इससे नए निवेशकों को नुकसान हो सकता था, इसलिए सेबी ने इस पर तत्काल रोक लगा दी है।
पिछले कुछ महीनों में जेनसोल इंजीनियरिंग की हालत बेहद खराब चल रही है। पिछले एक महीने में शेयरों में 46% और एक साल में 86% की गिरावट आ चुकी है। कंपनी पर कॉर्पोरेट गवर्नेंस की कमी, बढ़ते कर्ज और प्रशासन की विफलता जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। इन सभी कारणों से निवेशकों का भरोसा डगमगाने लगा है और कंपनी की साख को भारी नुकसान हुआ है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।