जेंटारी ने महाराष्ट्र में 150 मेगावाट का सौर संयंत्र किया चालू
जेंटारी ने महाराष्ट्र में 150 मेगावाट का सौर संयंत्र किया चालू
नयी दिल्ली, 23 जून (भाषा) स्वच्छ ऊर्जा समाधान कंपनी जेंटारी ने महाराष्ट्र के वर्धा में 150 मेगावाट का ‘ओपन-एक्सेस’ सौर संयंत्र चालू करने की सोमवार को घोषणा की।
बयान में कहा गया कि यह परियोजना राज्य में वाणिज्यिक एवं औद्योगिक (सीएंडआई) उपभोक्ताओं के लिए अपनी तरह की सबसे बड़ी परियोजनाओं में से एक है। इससे सालाना 24.8 करोड़ यूनिट (किलोवाट घंटा) हरित बिजली उत्पन्न होने की उम्मीद है।
यह संयंत्र राज्य भर के उद्योगों को ऊर्जा के स्वच्छ स्रोतों का उपयोग करने में सक्षम बनाएगा। इससे प्रत्येक वर्ष संभावित रूप से 238,576 टन कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी।
जेंटारी के भारत में प्रमुख शरद पुंगलिया ने कहा, ‘‘ महाराष्ट्र का वाणिज्यिक और औद्योगिक उपभोक्ता स्वच्छ ऊर्जा की ओर बदलाव को मजबूत गति दे रहा है। यह परियोजना बड़े पैमाने पर विश्वसनीय सौर ऊर्जा उपलब्ध कराकर इस बदलाव का समर्थन करती है…’’
भाषा निहारिका
निहारिका

Facebook



