आईसीसी के साथ हुए अनुबंध का सम्मान करने के लिए जियोस्टार पूरी तरह प्रतिबद्ध

आईसीसी के साथ हुए अनुबंध का सम्मान करने के लिए जियोस्टार पूरी तरह प्रतिबद्ध

आईसीसी के साथ हुए अनुबंध का सम्मान करने के लिए जियोस्टार पूरी तरह प्रतिबद्ध
Modified Date: December 12, 2025 / 10:39 pm IST
Published Date: December 12, 2025 10:39 pm IST

नयी दिल्ली, 12 दिसंबर (भाषा) मीडिया कंपनी जियोस्टार ने शुक्रवार को कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के साथ अपने अनुबंध का पालन करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

यह स्पष्टीकरण उन रिपोर्टों के बाद आया है जिनमें कहा गया था कि प्रमुख प्रसारक आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2026 से पहले तीन अरब डॉलर के अनुबंध से हटने की योजना बना रहा है।

जियोस्टार, रिलायंस के मीडिया व्यवसाय और वैश्विक दिग्गज मीडिया कंपनी वॉल्ट डिज्नी के भारत व्यवसाय के विलय के बाद बनी संयुक्त कंपनी है।

 ⁠

जियोस्टार ने एक बयान में कहा, ‘दोनों संगठन पूरे भारत में प्रशंसकों को आगामी आईसीसी आयोजनों का निर्बाध, विश्व स्तरीय कवरेज प्रदान करने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, जिसमें आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप भी शामिल है…।’’

इन आयोजनों की तैयारियां योजना के अनुरूप ही की जा रही हैं और दर्शकों, विज्ञापनदाताओं या उद्योग भागीदारों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

बयान में कहा गया, ‘आईसीसी और जियोस्टार, दीर्घकालिक व्यावसायिक साझेदार के रूप में संचालन, वाणिज्यिक और रणनीतिक मामलों पर नियमित संपर्क बनाए रखते हैं ताकि खेल के विकास में साझेदारी की भूमिका सुनिश्चित हो सके।’’

जियोस्टार ने स्पष्ट किया कि हाल में मीडिया में आई रिपोर्ट दोनों संगठनों की वास्तविक स्थिति को नहीं दर्शाती हैं। वर्तमान समझौता पूरी तरह लागू है और जियोस्टार भारत में आईसीसी का आधिकारिक मीडिया साझेदार बना हुआ है।

जियोस्टार ने कहा, ‘यह कहना कि जियोस्टार ने समझौते से पीछे हटने का फैसला किया है, गलत है।’

आईसीसी ने एक अलग बयान जारी करते हुए कहा, ‘आईसीसी और जियोस्टार के बीच मौजूदा समझौता पूरी तरह से लागू है और जियोस्टार भारत में आईसीसी का आधिकारिक मीडिया भागीदार बना रहेगा। यह कहना कि जियोस्टार ने समझौते से पीछे हटने का फैसला किया है, गलत है।’’

भाषा योगेश रमण

रमण


लेखक के बारे में