गिफ्ट सिटी ने विमानन उद्योग के लिए सालाना पांच अरब डॉलर के अवसर खोलेः नायडू

गिफ्ट सिटी ने विमानन उद्योग के लिए सालाना पांच अरब डॉलर के अवसर खोलेः नायडू

गिफ्ट सिटी ने विमानन उद्योग के लिए सालाना पांच अरब डॉलर के अवसर खोलेः नायडू
Modified Date: July 11, 2025 / 10:30 pm IST
Published Date: July 11, 2025 10:30 pm IST

(तस्वीर के साथ)

मुंबई, 11 जुलाई (भाषा) नागर विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू ने शुक्रवार को कहा कि विमान पट्टे पर लेने में आसानी प्रदान करने वाले आईएफएससी गिफ्ट सिटी ने घरेलू विमानन उद्योग के लिए सालाना पांच अरब डॉलर के अवसर खोले हैं।

 ⁠

गुजरात की राजधानी गांधीनगर स्थित गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) को एक विशेष आर्थिक क्षेत्र के रूप में स्थापित किया गया है। यह उद्यमों को व्यवसाय स्थापित करने के लिए कर लाभ प्रदान करता है।

गिफ्ट सिटी में अंतरराष्ट्रीय पट्टेदारों से विमानों को पट्टे पर लेने वालों को कर में छूट मिलती है। इसके साथ ही गिफ्ट सिटी में पंजीकृत पट्टादाताओं को विमान आयात करने या पट्टे पर लेने के लिए पूर्व मंजूरी की जरूरत नहीं होती है। इससे पट्टे की प्रक्रिया आसान और लागत प्रभावी हो जाती है।

नायडू ने यहां पश्चिमी क्षेत्र के विमानन मंत्रियों के सम्मेलन में कहा, ‘गिफ्ट सिटी की स्थापना के बाद हम देश में विमान पट्टा लागत में 10 से 15 प्रतिशत तक की कमी देख रहे हैं। इससे आखिरकार देश में अधिक विमानों और विमानों के बेड़े को लाभ होगा।’

नायडू ने कहा, ‘इस तरह, हमारे 80 प्रतिशत वाणिज्यिक विमानों के पट्टे पर होने से गिफ्ट सिटी पूरे भारतीय विमानन उद्योग के लिए पांच अरब डॉलर का अवसर खोलती है।’

इस सम्मेलन में महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात, गोवा, केंद्रशासित प्रदेश दमन और दीव तथा दादरा एवं नगर हवेली के अलावा विमानन मंत्रालय, डीजीसीए, एएआई के वरिष्ठ अधिकारियों और अन्य संबंधित पक्षों ने भी भाग लिया।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण


लेखक के बारे में