ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज का आईपीओ 27 जुलाई को खुलेगा

ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज का आईपीओ 27 जुलाई को खुलेगा

ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज का आईपीओ 27 जुलाई को खुलेगा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 pm IST
Published Date: July 20, 2021 12:09 pm IST

नयी दिल्ली, 20 जुलाई (भाषा) ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स की अनुषंगी ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 27 जुलाई को खुलेगा। ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

ग्लेनमार्क फार्मा ने बीएसई को भेजी सूचना में कहा कि ग्लेनमार्क लाइफ साइंसेज ने इसके लिए कंपनी पंजीयक, पुणे के पास 19 जुलाई को दस्तावेज जमा कराए थे। कंपनी पंजीयक ने अगले दिन इसे रिकॉर्ड पर लिया।

प्रस्तावित पेशकश के तहत 1,060 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं ग्लेनमार्क फार्मा 63 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाएगी।

 ⁠

आईपीओ 27 जुलाई को खुलकर 29 जुलाई को बंद होगा।

भाषा अजय अजय मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में