भारत में अवसर टटोले वैश्विक निवेशक: गडकरी

भारत में अवसर टटोले वैश्विक निवेशक: गडकरी

भारत में अवसर टटोले वैश्विक निवेशक: गडकरी
Modified Date: September 18, 2025 / 09:19 pm IST
Published Date: September 18, 2025 9:19 pm IST

मुंबई, 18 सितंबर (भाषा) केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को वैश्विक निवेशकों से भारत में निवेश करने का आग्रह करते हुए कहा कि यह देश न केवल विशाल कुशल कार्यबल प्रदान करता है, बल्कि यहां एक निवेश-अनुकूल दृष्टिकोण वाली सरकार भी है।

गडकरी ने यहां आईसीसी ग्लोबल समिट-2025 के एक सत्र को ‘ऑनलाइन’ संबोधित करते हुए कहा कि भारत स्वदेशी ईंधन, विशेष रूप से वैकल्पिक और जैव ईंधन के विकास में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं वैश्विक निवेशकों और संबंधित पक्षों से आग्रह करता हूं कि वे भारत और महाराष्ट्र में उपलब्ध अवसरों का पता लगाएं। आइए, हम सब मिलकर साझा समृद्धि और सतत विकास के भविष्य का निर्माण करें।’’

 ⁠

गडकरी ने कहा कि बढ़ती जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) वृद्धि, उपलब्ध कुशल इंजीनियरिंग जनशक्ति, अच्छे बुनियादी ढांचे और मजबूत राजनीतिक समर्थन को देखते हुए, भारत निवेशकों के लिए सबसे अच्छा गंतव्य है।

मंत्री ने कहा कि देश में विशाल, कुशल जनशक्ति उपलब्ध है और दुनिया के बाकी हिस्सों की तुलना में कच्चे माल की लागत कम है और इसी कारण से, उत्पाद भी गुणवत्तापूर्ण हैं।

गडकरी ने कहा, ‘‘हम गुणवत्ता के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। हम गुणवत्ता से समझौता किए बिना उत्पादन लागत कम करना चाहते हैं। और यही कारण है कि यह दुनिया के सभी लोगों के लिए फायदेमंद स्थिति है।’’

उन्होंने कहा कि भारत दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था है, जो हमारी युवा प्रतिभा, मजबूत बुनियादी ढांचे और प्रौद्योगिकी एवं सतत ऊर्जा में नवोन्मेष से प्रेरित है।

गडकरी ने कहा, ‘‘हमारे प्रधानमंत्री के नेतृत्व में, हम 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के दृष्टिकोण को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। सरकार भारत को व्यापार और विनिर्माण के लिए एक वैश्विक केंद्र बनाने के लिए लॉजिस्टिक लागत को कम करने, हरित ईंधन विकसित करने, नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने और सड़क, रेल और जलमार्ग संपर्क को मजबूत करने के लिए अथक प्रयास कर रही है।’’

भाषा रमण अजय

अजय


लेखक के बारे में