मई में वैश्विक इस्पात उत्पादन पांच प्रतिशत घटा, भारत का उत्पादन चार प्रतिशत बढ़ा |

मई में वैश्विक इस्पात उत्पादन पांच प्रतिशत घटा, भारत का उत्पादन चार प्रतिशत बढ़ा

मई में वैश्विक इस्पात उत्पादन पांच प्रतिशत घटा, भारत का उत्पादन चार प्रतिशत बढ़ा

:   Modified Date:  June 23, 2023 / 12:50 PM IST, Published Date : June 23, 2023/12:50 pm IST

नयी दिल्ली, 23 जून (भाषा) मई 2023 में वैश्विक इस्पात उत्पादन 5.1 प्रतिशत घटकर 16.16 करोड़ टन रह गया, जबकि इस दौरान भारत में उत्पादन 4.1 प्रतिशत बढ़कर 1.12 करोड़ टन रहा। वर्ल्ड स्टील एसोसिएशन (वर्ल्डस्टील) ने यह जानकारी दी।

वर्ल्डस्टील के आंकड़ों के मुताबिक सालाना आधार पर 7.3 प्रतिशत की गिरावट के बावजूद चीन 9.01 करोड़ टन कच्चे इस्पात का उत्पादन करके शीर्ष पर रहा।

संस्था ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा कि भारत ने 1.12 करोड़ टन कच्चे इस्पात का उत्पादन किया, जो मई 2022 के मुकाबले 4.1 प्रतिशत अधिक है।

जापान का उत्पादन भी सालाना आधार पर 5.2 प्रतिशत घटकर 76 लाख टन रहा। अमेरिका का उत्पादन 2.3 प्रतिशत घटकर 69 लाख टन रहा।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)