जीएमआर एयरपोर्ट्स के निदेशक मंडल ने 5,000 करोड़ रुपये तक जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी

जीएमआर एयरपोर्ट्स के निदेशक मंडल ने 5,000 करोड़ रुपये तक जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी

जीएमआर एयरपोर्ट्स के निदेशक मंडल ने 5,000 करोड़ रुपये तक जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी
Modified Date: August 21, 2025 / 08:41 pm IST
Published Date: August 21, 2025 8:41 pm IST

नयी दिल्ली, 21 अगस्त (भाषा) जीएमआर एयरपोर्ट्स के निदेशक मंडल ने बृहस्पतिवार को 5,000 करोड़ रुपये तक की राशि जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

यह राशि कंपनी विभिन्न प्रकार की प्रतिभूतियों को जारी करके जुटाएगी।

इसके अलावा, कंपनी के निदेशक मंडल ने राष्ट्रीय राजधानी में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (आईजीआईए) पर कार्गो सिटी परियोजना का काम करने के लिए एक विशेष इकाई (एसपीवी) के रूप में एक पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी स्थापित करने को भी मंजूरी दी है।

 ⁠

कंपनी के निदेशक मंडल ने बृहस्पतिवार को हुई अपनी बैठक में इन प्रस्तावों को मंजूरी दी।

जीएमआर एयरपोर्ट्स द्वारा शेयर बाजार को दी गई जानकारी के अनुसार, कंपनी के निदेशक मंडल ने एक या एक से अधिक चरणों में, प्रतिभूतियों को जारी करके 5,000 करोड़ रुपये तक की राशि जुटाने के लिए एक सक्षम प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी है।

कंपनी ने आगे कहा कि वह धन जुटाने के लिए विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बांड (एफसीसीबी) जारी करने पर भी विचार कर सकती है।

भाषा योगेश अजय

अजय


लेखक के बारे में