जीएमआर एयरपोर्ट्स ने दिसंबर तिमाही में 202 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया
जीएमआर एयरपोर्ट्स ने दिसंबर तिमाही में 202 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया
नयी दिल्ली, 28 जनवरी (भाषा) जीएमआर एयरपोर्ट्स लिमिटेड (जीएएल) को चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 202 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है।
पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 486 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
जीएमआर समूह के हवाई अड्डा कारोबार का परिचालन करने वाली जीएएल ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी शुद्ध आमदनी तीसरी तिमाही में बढ़कर 2,081 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,738 करोड़ रुपये थी।
जीएएल दिल्ली और हैदराबाद हवाई अड्डों का परिचालन देखती है। इन हवाई अड्डों पर हवाई यातायात दिसंबर तिमाही में बढ़ा है।
जीएएल ने बताया कि दिल्ली हवाई अड्डे पर दिसंबर तिमाही में यात्री आवागमन 8.1 प्रतिशत बढ़कर 2.03 करोड़ हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1.88 करोड़ था।
जीएमआर समूह गोवा हवाई अड्डे के साथ-साथ फिलिपीन और इंडोनेशिया में भी दो हवाई अड्डों का संचालन करता है।
भाषा अनुराग अजय
अजय

Facebook



