जीएमआर एयरपोर्ट्स ने दिल्ली हवाई अड्डे पर कार्गो परिचालन की जिम्मेदारी संभाली |

जीएमआर एयरपोर्ट्स ने दिल्ली हवाई अड्डे पर कार्गो परिचालन की जिम्मेदारी संभाली

जीएमआर एयरपोर्ट्स ने दिल्ली हवाई अड्डे पर कार्गो परिचालन की जिम्मेदारी संभाली

Edited By :  
Modified Date: May 20, 2025 / 09:37 PM IST
,
Published Date: May 20, 2025 9:37 pm IST

नयी दिल्ली, 20 मई (भाषा) जीएमआर एयरपोर्ट्स लि. ने दिल्ली हवाई अड्डे पर कार्गो परिचालन का जिम्मा संभाल लिया है। हवाई अड्डे के तुर्की की कंपनी सेलेबी के साथ अपना गठजोड़ समाप्त करने के कुछ दिन बाद यह कदम उठाया गया है।

नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीएसएएस) ने 15 मई को ‘राष्ट्रीय सुरक्षा के हित’ में सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लि. की सुरक्षा मंजूरी रद्द कर दी थी।

सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लि. और सेलेबी दिल्ली कार्गो टर्मिनल मैनेजमेंट इंडिया प्राइवेट लि. क्रमशः जमीनी रखरखाव और कार्गो टर्मिनल से जुड़े कार्यों की जिम्मेदारी संभाल रही थी।

दिल्ली हवाई अड्डा परिचालक डायल ने मंगलवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘सेलेबी की सुरक्षा मंजूरी रद्द करने के सरकारी निर्देश के बाद जीएमआर एयरपोर्ट्स लि. (जीएएल) ने दिल्ली एयरपोर्ट पर कार्गो कार्यों के प्रबंधन और संचालन की पूरी जिम्मेदारी संभाल ली है। इससे कामकाज की निरंतरता सुनिश्चित होगी।’’

दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लि. (डायल) जीएमआर एयरपोर्ट्स लि. की अनुषंगी कंपनी है।

भाषा रमण अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)