जीएमआर इंफ्रा ने दिल्ली हवाईअड्डे की विस्तार योजना जून 2023 तक बढाई

जीएमआर इंफ्रा ने दिल्ली हवाईअड्डे की विस्तार योजना जून 2023 तक बढाई

जीएमआर इंफ्रा ने दिल्ली हवाईअड्डे की विस्तार योजना जून 2023 तक बढाई
Modified Date: November 29, 2022 / 08:24 pm IST
Published Date: November 11, 2020 2:19 pm IST

नयी दिल्ली, 11 नवंबर (भाषा) नकदी की तंगी से निपट रही जीएमआर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने बुधवार को कहा कि उसने दिल्ली हवाईअड्डे के विस्तार की योजना को भी जून 2023 तक बढ़ा दिया है। पहले यह काम तंबर 2022 तक पूरा किया जाना था।

कंपनी ने एक बयान कहा कि उसका कारोबार सुधार की राह पर है और वह विस्तार परियोजनाओं के लिए नकदी के संरक्षण पर ध्यान दे रही है। उसने कहा कि चुनौतियों से निपटने के लिए वह हवाईअड्डों पर होने वाले पूंजीगत व्यय की योजनाओं का नया कार्यक्रम तय कर रही है।

इन्हीं वजहों से कंपनी ने दिल्ली हवाईअड्डे के विस्तार की योजना को पूरा करने की अवधि जून 2023 तक बढ़ा दी है।। पहले इसकी समयसीमा सितंबर 2022 थी।

 ⁠

इसी तरह कंपनी ने हैदराबाद हवाईअड्डे पर पूंजीगत व्यय योजना को मार्च 2022 से आगे खिसकाकर दिसंबर 2022 और गोवा हवाईअड्डे की योजना को मई 2022 से बढ़ाकर अगस्त 2022 कर दिया है।

कंपनी ने मंगलवार को अपने परिणाम जारी किए थे। जुलाई-सितंबर अवधि में कंपनी का एकीकृत घाटा बढ़कर 750 करोड़ रुपये हो गया।

बयान के मुताबिक कंपनी लगातार हालात की समीक्षा कर रही है और उसके हिसाब से चुनौतियों से निपटने के लिए कई कदम उठाए हैं। इसमें पूंजीगत व्यय की योजनाओं को फिर से तय करके नकदी संरक्षण भी शामिल है।

भाषा शरद मनोहर

मनोहर

शरद


लेखक के बारे में