गो फैशन के आईपीओ का मूल्य दायरा 655-690 रुपये प्रति शेयर |

गो फैशन के आईपीओ का मूल्य दायरा 655-690 रुपये प्रति शेयर

गो फैशन के आईपीओ का मूल्य दायरा 655-690 रुपये प्रति शेयर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:57 PM IST, Published Date : November 12, 2021/3:15 pm IST

नयी दिल्ली, 12 नवंबर (भाषा) गो कलर्स ब्रांड नाम से महिलाओं के कपड़े बेचने वाली कंपनी गो फैशन इंडिया लिमिटेड ने अपने 1,014 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए 655-690 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है।

कंपनी ने शुक्रवार को वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उसका आईपीओ 17 नवंबर को खुल रहा है और यह 22 नवंबर को बंद होगा। एंकर निवेशक 16 नवंबर को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे।

कंपनी के अनुसार, आईपीओ के तहत 125 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयरों के अलावा प्रवर्तकों एवं शेयरधारकों के पास मौजूद 12,878,389 करोड़ इक्विटी शेयरों की भी पेशकश की जा रही है।

बिक्री के लिए प्रस्ताव में पीकेएस परिवार ट्रस्ट और वीकेएस ट्रस्ट अपने 7.45 लाख शेयर, सिक्वोया कैपिटल इंडिया इंवेस्टमेनी 74.98 लाख शेयरों की बिक्री करेंगे जबकि इंडिया एडवांटेज फंड एस4आई 33.11 लाख और डायनमिक इंडिया फंड एस4आई 5.76 लाख शेयरों को बिक्री के लिए रखेगी।

आईपीओ से मिलने वाली राशि का उपयोग कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों का समर्थन और 120 नए ब्रांड स्टोर शुरू करने के लिए किया जाएगा।

भाषा जतिन मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers