गोएयर ने श्रीनगर से दिल्ली की रात्रि उड़ान सेवा शुरू की

गोएयर ने श्रीनगर से दिल्ली की रात्रि उड़ान सेवा शुरू की

गोएयर ने श्रीनगर से दिल्ली की रात्रि उड़ान सेवा शुरू की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 pm IST
Published Date: March 20, 2021 1:41 pm IST

मुंबई, 20 मार्च (भाषा) किफायती सेवाएं देने वाली एयरलाइन गोएयर ने श्रीनगर से दिल्ली के लिए दैनिक रात्रि उड़ान सेवा शुरू की है। ऐसा करने वाली गोएयर पहली एयरलाइन है। एयरलाइन ने शनिवार को बयान में कहा कि यह उड़ान सेवा शुक्रवार को शुरू हुई।

बयान में कहा गया है कि गोएयर श्रीनगर से अनुसूचित उड़ान का परिचालन करेगी। यह उड़ान प्रतिदिन रात 8:30 बजे रवाना होगी।

गोएयर श्रीनगर से और श्रीनगर के लिए सुबह की उड़ानें शुरू करने वाली भी पहली एयरलाइन है। बयान में कहा गया है कि श्रीनगर से पहली रात्रि उड़ान एक नए दौर की शुरुआत है। गोएयर भारत में कई हवाईअड्डों से श्रीनगर, जम्मू और लेह के लिए संपर्क उपलब्ध करा रही है।

 ⁠

गोएयर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) कौशिक खोना ने कहा, ‘‘एयरलाइन श्रीनगर से और श्रीनगर के लिए दैनिक उड़ानों का विस्तार कर संघ शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के नेटवर्क को मजबूत करेगी।’’

भाषा अजय अजय सुमन

सुमन


लेखक के बारे में