गोवा की नई लवण-प्रतिरोधी धान किस्म 2026 खरीफ सत्र के लिए तैयार
गोवा की नई लवण-प्रतिरोधी धान किस्म 2026 खरीफ सत्र के लिए तैयार
पणजी, दो अगस्त (भाषा) गोवा के कृषि मंत्री रवि नाइक ने कहा कि राज्य की नवीनतम धान किस्म ‘गोवा धान-5’ 2026 के खरीफ सत्र में बड़े पैमाने पर खेती के लिए तैयार है। धान की यह किस्म लवणता, जलभराव और फसल गिरने के प्रति बेहतर प्रतिरोधक क्षमता प्रदान करती है।
नाइक ने शुक्रवार को विधानसभा में एक लिखित उत्तर में कहा कि नई किस्म इस समय अपने परीक्षण के दूसरे वर्ष में है और यह पहले ही आशाजनक परिणाम दिखा चुकी है। वह निर्दलीय विधायक एलेक्सियो रेजिनाल्डो लौरेंको के एक सवाल का जवाब दे रहे थे।
मंत्री ने कहा कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार गोवा धान-5 को पहले की लवण-सहिष्णु किस्मों के प्रदर्शन को आगे बढ़ाने के लिए विकसित किया गया है।
नाइक ने कहा कि जहां पिछली धान किस्में खारे पानी की स्थिति के प्रति सहनशील हैं, वहीं गोवा धान-5 जलभराव का भी मुकाबला कर सकती है।
उन्होंने कहा, “इसकी डंठल भी मज़बूत होती है, जिससे पौधे भारी बारिश या तेज हवा से जल्दी गिरते नहीं हैं।”
भाषा अनुराग पाण्डेय
पाण्डेय

Facebook



